धवन ने भाजपा से दिया इस्तीफा आज होंगे ‘आप’ में शामिल

Sunday, Nov 18, 2018 - 08:51 AM (IST)

चंडीगढ़(राय) : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन ने पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेजा है। वहीं धवन ने शहर के आम लोगों व अपने सैंकड़ों समर्थकों को अपनी कोठी पर आने का बुलावा भी भेजा है, ताकि 18 नवम्बर  को  हजारों की संख्या में लोग आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो सकें। बताया जाता है कि आप में शामिल होने के बाद इस माह के अंतिम सप्ताह तक पार्टी की लोकसभा सीट से उम्मीदवारी के तौर पर धवन के नाम की घोषणा भी कर दी जाएगी।

धवन के निवास पर होगा समारोह
बता दें कि बीते दिनों धवन की दिल्ली में ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हुई थी। इसके बाद से ही धवन के ‘आप’ में जाने की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। 18 नवम्बर को हरमोहन धवन चंडीगढ़ में आयोजित एक समारोह में आप में शामिल होंगे। इस मौके पर सांसद भगवंत सिंह मान, पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता विधायक हरपाल सिंह चीमा, ‘आप’ कोर कमेटी के चेयरमैन बुद्ध होम, विधायक अमन अरोड़ा के अलावा कई नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है। यह समारोह हरमोहन धवन के सैक्टर-9 स्थित घर पर होगा।

bhavita joshi

Advertising