शिवालिक व्यू के डी.जी.एम. ने किया रिजाइन
punjabkesari.in Saturday, Nov 03, 2018 - 08:41 AM (IST)

चंडीगढ़(राजिंद्र) : चंडीगढ़ के होटल शिवालिक व्यू में लुधियाना के बिजनैसमैन द्वारा बिल न चुकाने का मामला कर्मचारियों पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि होटल के डी.जी.एम. सुधीर चावला ने रिजाइन दे दिया है, हालांकि उनका कांट्रैक्ट जनवरी में समाप्त होना था। वह केवल अब नवम्बर में ही सिटको को अपनी सेवाएं देंगे। इससे पहले मामले को लेकर चंडीगढ़ इंडस्ट्रीयल एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (सिटको) ने शॉकोज नोटिस देकर उनसे जवाब भी मांगा था कि इतनी बड़ी बकाया राशि आखिरकार होटल प्रबंधन वसूल क्यों नहीं कर पाया।
माह के आखिर तक रिलीव करने की अपील की : इस संबंध में डी.जी.एम. सुधीर चावला ने बताया कि जनवरी में उनका अनुबंध समाप्त होना था, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने रिजाइन दे दिया है, जिसमें नवम्बर आखिर तक उन्हें रिलीव करने की उन्होंने अपील की है। मामले में पहले ही विभाग कर्मचारियों के खिलाफ सख्ती कर चुका है।
14 और 15 को होगी हियरिंग
मामले में सिटको की तरफ से कर्मचारियों का पक्ष जानने के लिए दीवाली के बाद 14 और 15 नवम्बर को हियरिंग भी रखी गई है, जिसमें होटल के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया जाएगा।
बिजनैसमैनों की दो लग्जरी गाडिय़ां अभी विभाग के कब्जे में
विभाग ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी थी और बार-बार कहने के बावजूद बिल न चुकाने पर उन्होंने एक लग्जरी ऑडी गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया था और बाद में दूसरी क्रूज गाड़ी भी अपने कब्जे में ले ली थी। होटल कर्मियों के मुताबिक लुधियाना के बिजनैसमैन एक रूम नंबर 427 में और दूसरे रुम नंबर 506 में रुके हुए थे। एक बिजनैसमैन अपनी गाड़ी देकर रूम खाली करके पहले ही चला गया था, वहीं कुछ दिन पहले ही दूसरा बिजनैसमैन भी यहां अपनी गाड़ी रखकर रुम खाली करके निकल गया था।
इन कर्मचारियों ने बकाया राशि क्लीयर नहीं की, जिसके चलते ही इनका 22 लाख रुपए के करीब बिल बन गया, जोकि भुगतान के बाद अब 19 लाख रुपए के करीब बाकी बचा है। होटल के रजिस्टर की बात करें तो दो लगभग 23 अप्रैल से दोनों इसी होटल में थे। बताया जा रहा है कि विभाग कई बार इन्हें बिल भरने के लिए बोल चुका है, लेकिन न भरने पर ही विभाग ने ये कार्रवाई की थी। पुलिस को भी इस संबंध में शिकायत दी थी, जोकि डी.डी.आर. करके इस पर काम कर रही है।