युथ फेस्ट के नतीजों से नाखुश देव समाज कालेज के स्टूडैंट्स और टीचर्स

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2016 - 10:00 AM (IST)

चंडीगढ़ (नेहा): मंगलवार की शाम एम.सी.एम. डी.ए.वी. कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी। पंजाब यूनिवॢसटी के जोनल यूथ फैस्टीवल के दूसरे दिन कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं को दो हिस्सों में बांटा गया था। 30 प्रतियोगिताओं में पी.यू. के विभिन्न कालेजिस ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शास्त्रीय नृत्य एकल और सांस्कृतिक नृत्य रहा। सुबह के सत्र में अविनाश राय खन्ना, पूर्व सांसद बतौर मुख्यातिथि एवं एच.आर. गंधार, सीनियर गवर्निंग बॉडी मैंबर, डी.ए.वी. कालेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे और युवा महोत्सव के दूसरे सत्र में डा. सुखचैन सिंह गिल, एस.एस.पी. चंडीगढ़ मौजूद थे। वहीं शाम के सत्र की प्रतियोगिताओं में सामान्य सांस्कृतिक नृत्य के नतीजे घोषित किए गए तो देव समाज कालेज फॉर वूमैन सैक्टर-45 के स्टूडैंट्स और टीचर्स घोषित किए गए नतीजे से नाखुश नजर आए। उनका कहना था कि कहीं न कहीं कोई कंफ्यूजन हुई है जिसके खिलाफ वे लिखित कंप्लैंट दर्ज करवाएंगे। वहीं एम.सी.एम. डी.ए.वी. कालेज फॉर वूमैन की तरफ से यूथ फैस्टीवल को-आर्डीनेटर का कहना था कि वह मामले को डायरैक्टर यूथ वैल्फेयर के समक्ष पेश करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News