खुले में रखी 130 किलो मिठाई की नष्ट, 2 को नोटिस

Friday, Oct 14, 2016 - 11:28 PM (IST)

चंडीगढ़, (विजय): कमिश्नर फूड सैफ्टी के निर्देशों पर शुक्रवार को भरत कनोजिया, सुरिंदर पाल सिंह और भलजिंद्र सिंह की टीम ने शहर की दुकानों में इंस्पैक्शन की ओर फूड आर्टिकल्स के सैंपल एकत्रित किए। टीम ने सैक्टर-18, शांति नगर, पिपलीवाला टाऊन और माड़ीवाला टाऊन में इंस्पैक्शन की और विभिन्न मिठाईयों के तीन सैंपल्स कब्जे में लिए।

इन सैंपल्स को फूड एनालिसिज लेब्रोटरी में भेज दिया गया। हाईजीनिक कंडीशन न होने का कारण बताते हुए दो दुकानों को नोटिस भी जारी किए गए। टीम ने खुले में रखी गई 130 किलोग्राम मिठाई को भी नष्ट किया।
 

Advertising