हिमोफिलिया से संघर्ष के बावजूद पाया ऑल इंडिया में रैंक 2

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 11:44 AM (IST)

पंचकूला(आशीष): जे.ई.ई. एडवांस 2019 में भवन विद्यालय सैक्टर-15 के छात्र अनिरुद्ध गुप्ता ने ऑल इंडिया में दूसरा स्थान हासिल किया है। हिमोफिलिया के साथ निरंतर संघर्ष करने के बावजूद अनिरुद्ध ने ऑल इंडिया रैंक 2 को पर्सन्स विद डिसेबिलिटी श्रेणी के तहत स्कोर किया है। भवन विद्यालय के 31 नॉन मैडीकल छात्रों में से 15 ने जे.ई.ई. एडवांस 2019 में सफलता हासिल की। 15 में से 7 छात्र देश के शीर्ष एक हजार छात्रों में रैंक हासिल करने में सफल रहे।

ऑल इंडिया रैंक 102 के साथ अदित खोखर ने ट्राईसिटी में दूसरा स्थान हासिल किया है। अनिरुद्ध ऑल इंडिया रैंक 2 पी.डब्ल्यू.डी., अक्षत गोयल ए.आई.आर.-220, अनीश सोफ्त ए.आई.आर.-246, आशुतोष सिंगला ए.आई.आर. -325), आशुतोष शर्मा ए.आई.आर.-562), अरस्तु, दिव्यांक बेनीवाल, प्रथम गुप्ता, आदित्य गर्ग, आरुषि मित्तल, सागर नरेश नेहरा, हर्ष कुमार आदित्य ने अच्छा अंक हासिल किए हैं। स्कूल प्रबंधन समिति के सैक्रेटरी कुलभूषण गोयल ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी है। प्रिंसिपल गुलशन कौर ने इसके लिए शिक्षकों का श्रेय दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News