हैरीटेज ट्रैक पर पटरी से उतरी रेल कार, हादसा टला

Friday, Sep 24, 2021 - 12:08 AM (IST)

कालका, (रावत): पहाड़ों में बीती रात से लगातार हो रही बारिश के कारण वल्र्ड हैरीटेज कालका-शिमला रेल सैक्शन पर वीरवार को बड़ोग स्टेशन के पास मलबा गिरने के कारण रेलकार पटरी से उतर गई। 
रेल चालक की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया। हिमाचल की सैर के लिए जाने वाले सैलानी बीच रास्ते में घंटों तक फंसे रहे। रेलवे ने रेल कार में सवार ९ सैलानियों को सड़क मार्ग से शिमला पहुंचाया। 

 


ट्वॉय ट्रेनें सनवारा और धर्मपुर में रोकी
कालका रेलवे स्टेशन से सुबह ५.२५ बजे शिमला के लिए ९ यात्रियों को लेकर रेल कार को रवाना किया गया था। सुबह करीब सात बजे बड़ोग रेलवे स्टेशन के पास अचानक पहाड़ से बड़ा पत्थर ट्रैक पर आ गिरा। चालक ने एमरजैंसी ब्रेक भी लगाए लेकिन रेल कार पत्थर से टकरा कर पटरी से नीचे उतर गई। हालांकि चालक की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद कालका से शिमला के लिए रवाना की गई तीन ट्वॉय ट्रेनों को सनवारा और धर्मपुर स्टेशनों पर रोक दिया गया और सुबह ११ बजे ट्रैक क्लीयर होने के बाद ट्रेनों को शिमला के लिए रवाना किया गया। इस वजह से इन ट्रेनों में बैठे सैलानियों को घंटों बीच रास्ते इंतजार करना पड़ा।

AJIT DHANKHAR

Advertising