4 करोड़ से सुधरेगा डेराबस्सी बिजली सिस्टम

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 03:16 PM (IST)

डेराबस्सी (गुरप्रीत): पावरकॉम की ओर से आई.पी.डी.एस. स्कीम तहत शहर में बिजली सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए करीब चार करोड़ की लागत से होने वाले कार्यों की शुरुआत पंजाब प्रदेश कांग्रेस के महासचिव दीपइंद्र सिंह ढिल्लों ने की। ढिल्लों ने बताया कि पिछले लंबे समय से शहर में बिजली खपतकार की संख्या को काफी बढ़ गई। लेकिन बिजली सिस्टम पुराना होने कारण लोगों को बिजली समस्या से परेशान होना पड़ रहा है। 

 

बता दें कि सबसे पहले बिजली सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा। शहर के क्षेत्रों में 52 नए ट्रांसफार्मर, 38 किलोमीटर 11 के.वी. लाइनें, 50 किलोमीटर एल.टी. लाइन तथा डेराबस्सी शहर के भीतरी क्षेत्र में अढाई किलोमीटर नई केबल डाली जाएगी। 

 

एक्सीयन के.एस. रंधाना ने बताया कि पहले यह उक्त स्कीम उपमंडल डेराबस्सी को एक करोड़ 80 लाख मंजूर हुए थे, लेकिन दीपइंद्र ढिल्लों की कोशिशों से यह राशि चार करोड़ मंजूर करवाई गई है। एस.डी.एम. सुरिंदरपाल सिंह, नगर परिषद के पूर्व प्रधान अमृतपाल सिंह, बलाक प्रधान हरभजन सिंह, स्र्वण सिंह मावी, मनोज शर्मा, गुरजीत सिंह, रणजीत रैडी, चमन सैनी, इकबाल व अन्य थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News