डेरा समर्थक ने लगाई अग्रिम जमानत याचिका- बिल्डर को करना चाहता हूं 40 लाख रुपए वापस
punjabkesari.in Friday, Mar 09, 2018 - 08:38 AM (IST)

पंचकूला (मुकेश): पंचकूला पुलिस द्वारा बिल्डर अजयवीर सहगल की शिकायत पर डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के वकील एस.के. गर्ग नरवाना, डेरा समर्थक चमकौर सिंह व राममूर्ति और जीरकपुर नगर परीषद के प्रधान कुलविंदर सिंह सोही समेत अन्य 40 लोगों के खिलाफ 80 रुपए की धोखाधड़ी की एफ.आई.आर. दर्ज की थी।
लेकिन वीरवार इस मामले में उस समय नया मोड़ ले लिया जब डेरा समर्थक आरोपी राममूर्ति ने कोर्ट में अपनी अग्रिम जमानत याचिका लगाई। याचिका में उसने माना कि वह बिल्डर अजयवीर सहगल ने जो उस पर 40 लाख रुपए का आरोप लगाया है, वह उसे वापिस करना चाहता है। राममूर्ति की इस अग्रिम जमानत याचिका ने बाकी आरोपियों की दिक्कतें भी बढ़ा दी है।
बाकी आरोपियों की दिक्कतें बढ़ी
बैंक गारंटी, डिमांड ड्राफ्ट या एफ.डी. के जरिए पैसा लौटाने को तैयार
यूं कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि धोखाधड़ी के इस बड़े खेल में आरोपी राममूर्ति अपने ही जाल में फंस गया है। माननीय कोर्ट में आरोपी राममूर्ति द्वारा लगाई गई अग्रिम जमानत याचिका में एक तरफ तो यह लिखा गया है कि उस पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं और उसे जानबूझकर इस मामले में फंसाया जा रहा है।
पर कहते हैं की चोर की दाढ़ी में तिनका और इसी तरह यह तिनका राम मूर्ति की अग्रिम जमानत याचिका में देखने को मिला। इसमें लिखा गया है कि वो शिकायतकत्र्ता अजयवीर सहगल को 40 लाख रुपए देने के लिए तैयार है। याचिका में यह भी कहा गया है की पैसा किसी भी सूरत यानि की बैंक गारंटी, डिमांड ड्राफ्ट या फिक्स्ड डिपाजिट के रूप में देने को तैयार है।
तो पैसे किस बिनाह पर लिए थे?
डेरा समर्थक व डेरा मुखी के करीबी राममूर्ति अगर निर्दोष है तो फिर उसने किस बिनाह पर बिल्डर से लाखों लिए थे? बिल्डर पहले ही आरोप लगा चुका है कि राममूर्ति और चमकौर सिंह ने उसे डरा धमका कर डेरा सच्चा सौदा के नाम पर भी एक प्रॉपर्टी करवाई थी।
राममूर्ति और चमकौर सिंह ने ही बिल्डर को मिलवाया था डेरा प्रमुख से
शिकायतकत्र्ता ने भी लिखवाया है कि चमकौर सिंह व राम मूर्ति ने जानकारी दी थी कि इस मामले में डेरे का भी प्रभाव डाला जा रहा है क्योंकि एस.के. गर्ग जो हैं, वह डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के वकील हैं।
शिकायतकर्ता को चमकौर सिंह व राममूर्ति ने ही डेरा सच्चा सौदा भी अपने साथ दो बार ले गए थे। जहां डेरा प्रमुख से उसकी मुलाकात भी करवाई। डेरा प्रमुख ने कहा गया था कि बचन कर दिए गए हैं, जाकर वकील एस.के. गर्ग नरवाना से मिल लो, मामला सुलझ जाएगा।