डेरामुखी गुरमीत राम रहीम को दादा साहेब फाल्के फाउंडेशन अवार्ड से नवाजा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2016 - 07:09 PM (IST)

चंडीगढ़ : सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा को दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड से नवाजा गया है। उन्हें ये अवार्ड फिल्म एमएसजी-2 में दमदार अभिनय, निर्देशन व लेखन के लिए दिया गया है।
 
बेस्ट एक्टर, डायरेक्टर एवं राइटर तीनों श्रेणियों में संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां को दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड से नवाजा गया है। रविवार सायं जुहू मुंबई के एक होटल में आयोजित भव्य समारोह में दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन के चेयरमैन अशफाक खापेकर व सदस्यों ने यह अवार्ड प्रदान किया।
 
प्रसिद्ध निर्देशक मधुर भंडारकर, बप्पी लहरी, मनोज वाजपेई, प्रियंका चोपड़ा को भी विभिन्न श्रेणियों में अवार्ड मिले। इस अवार्ड की ज्यूरी के सदस्य अनीस बाजमी, सरोज खान, इस्माइल दरबार, उदित नारायण, मि. रूना, कमलेश पांडेय, अनूप जलोटा, मनोज देसाई थे।
 

इस समारोह का डेरा प्रमुख से दीप प्रज्ज्वलित करवाकर किया गया। डेरा प्रमुख ने बताया कि जब वे सोमवार सुबह ही मुंबई से अवार्ड लेकर दिल्ली पहुंचे, उसके बाद जब वे सिरसा आ रहे थे तो रास्ते में उनके फैंस ने जगह-जगह पर ढोल-नगाड़ों पर नाचते हुए उनका स्वागत किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News