डेरा प्रमुख की जमानत याचिका खारिज

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 12:09 PM (IST)

पंचकूला (मुकेश): दो साध्वियों से यौन शौषण के आरोप में 20 साल की सजा काट रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को वीरवार पंचकूला की सी.बी.आई. कोर्ट से फिर झटका लगा। कोर्ट ने 400 साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले में डेरा प्रमुख की ओर से लगाई जमानत याचिका खारिज कर दी है। डेरा प्रमुख के वकील की तरफ से 21 अगस्त को कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी। 

 

इस पर आज सुनवाई हुई। वहीं, दूसरी तरफ इसी मामले के अन्य आरोपी डा. पंकज गर्ग ने भी कोर्ट में विदेश जाने की इजाजत मांगी थी। इसे मंगलवार को कोर्ट ने मंजूर कर लिया है। वीरवार को सुनवाई के दौरान डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के समक्ष पेश हुआ। मुख्य मामले की सुनवाई 4 सितम्बर को होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News