डैपुटेशन पर आने वाले शिक्षकों का होगा इंटरव्यू

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 11:07 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : शिक्षा विभाग द्वारा पिछले हफ्ते ही पंजाब से 11 शिक्षकों को चंडीगढ़ में डैपुटेशन पर बुलाया गया था। अब शिक्षा विभाग हरियाणा से भी शिक्षकों को डैपुटेशन पर बुलाने की तैयारी में है। इसे लेकर शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार को डैपुटेशन पर आने वाले शिक्षकों का इंटरव्यू लिया जाएगा। यह इंटरव्यू गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर-19 में आयोजित किए जा रहे हैं। इंटरव्यू के लिए एक विशेष कमेटी बनाई गई है।

सोमवार को हरियाणा से डैपुटेशन पर आने के इच्छुक कुल 38 शिक्षक इस इंटरव्यू में भाग लेंगे। इंटरव्यू सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग द्वारा पिछले माह हरियाणा सरकार को पत्र भेजकर 149 शिक्षकों की मांग की गई थी। इनमें म्यूजिक, सोशल स्टडी, होमसाइंस, डी.पी.ई, मैथ्स और साइंस के शिक्षकों को बुलाया गया था। सबसे ज्यादा साइंस और सोशल स्टडी के शिक्षकों की मांग की गई है। 

जिनका कार्यकाल पूरा हो गया, उन्हें वापस भेजें : कंबोज
यू.टी. कैडर एजुकेशनल एम्प्लॉय यूनियन के प्रधान स्वर्ण सिंह कंबोज का कहना है कि शिक्षा विभाग एक तरफ तो कह रहा है कि उसके पास 110 शिक्षक सरपल्स हैं, दूसरी तरफ पंजाब और हरियाणा से शिक्षकों को बुलाने में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि यूनियन डैपुटेशन पर आने वाले शिक्षकों के बिल्कुल विरोध में नहीं है। 

हम तो इतना चाहते हैं कि जिनकी समय अवधि पूरी हो चुकी है, शिक्षा विभाग उनको पेरैंट स्टेट में वापस भेजे लेकिन शिक्षा विभाग लगातार डैपुटेशन पर शिक्षकों को बुला रहा है लेकिन वापस भेजने का नाम नहीं ले रहा है। इसके चलते कई वर्षों से स्थानीय शिक्षकों को एक भी प्रोमोशन नहीं मिल पाया है।

सोशल स्टडी के लिए इन 13 शिक्षकों का होगा इंटरव्यू
-ललिता गुलिया
-सुरेंद्र सिंह
-रमनीश 
-सुरेश कुमार
-लता देवी
-प्रोमिला 
-पूनम बाला
-सुमनलता
-ओमप्रकाश
-अंजू मेहता
-अशोक कुमार
-गुलाब सिंह
-संजय कुमार

मैथ्स के लिए 11 शिक्षकों का होगा इंटरव्यू
-शिवकुमार
-रेणुबाला
-जसबीर सिंह
-मंजीत कौर
-कमलेश 
-सरिता
-रेणु भटनागर
-अमित यादव
-नरेंद्र सिंह
-प्रदीप सिंह
-अमिता

साइंस नॉन मैडीकल के लिए 7 शिक्षकों का होगा इंटरव्यू
-पिंकी भारद्वाज
-टीकम कुमार
-संजय भगत
-विजेंद्र सिंह
-कविता कुमारी
-महाबीर सिंह
-रमेश चंद्र

डी.पी.ई. के लिए 6 शिक्षकों का होगा इंटरव्यू
-दुष्यंत कुमार
-पूनम
-मंजू मेहरा
-मनोज मेहरा
-रमेश कुमार
-सुमन सैनी
होमसाइंस के लिए 2 शिक्षकों रमिंद्रजीत कौर और वीनू शर्मा का होगा इंटव्यू


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News