हरियाणा में बढ़ रहा है डेंगू का प्रकोप, कैसे रखें सावधानी!

Saturday, Oct 30, 2021 - 02:55 PM (IST)

चंडीगढ़, देवेंद्र रुहल। हरियाणा में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी के चलते लोगों को चिंता सताए जा रही है कि इस डेंगू के प्रकोप से किस तरीके से बचा जा सकता है। वहीं यह शंका भी मन में रहती है कि डेंगू है या नहीं, यह किस तरीके से जाना जाए।

 

कितने दिन बुखार होने पर डॉक्टर के पास जाया जाए और अगर प्लेटलेट कम हो रही हैं, तो क्या कोई घरेलू सामग्री ऐसी है जिसके खाने से प्लेटलेट फिर से बढ़ जाए। ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए पंजाब केसरी रिपोर्टर देवेंद्र रूहल ने पीजीआई चंडीगढ़, मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर, डॉक्टर संजय जैन से बातचीत की । देखिए ये वीडियो।

 

 

Devendra singh Ruhal

Advertising