जानलेवा डेंगू : दो लोगों की मौत, 100 नये मामलें

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2016 - 08:24 AM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो) : ट्राईसिटी में डेंगू का खौफ बढ़ता जा रहा है। सोमवार को डेंगू ग्रस्त दो लोगों की मौत की सूचना है, मरने वालों में एक पंचकूला का व एक मोहाली का मरीज है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। पंचकूला निवासी मोहित को पंचकूला के सिविल अस्पताल से रैफर किया गया था जिसकी मैक्स अस्पताल मोहाली में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे मृतक का मोहाली के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा था। 

मोहाली में डेंगू से अब तक 6 पंचकूला में 2 व चंडीगढ़ में 3 डेंगू ग्रस्त मरीजों की अभी तक मौत हो चुकी है। मोहाली में सोमवार को डेंगू के 72 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद मोहाली में मरीजों की कुल संख्या 794 हो गई है। आज मोहाली शहर से ही 36 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जबकि खरड़ व जीरकपुर में भी यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। खरड़ में अब तक 111 व जीरकपुर में 119 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News