डेंगू का प्रकोप जारी, 15 नए और मामले आए सामने

Friday, Oct 09, 2015 - 07:17 AM (IST)

चंडीगढ़, (अर्चना सेठी): चंडीगढ़ में आज 15 नए डेंगू पेशैंट्स सामने आए। डेंगू पेशैंट्स की शहर में कुल तादाद 372 तक पहुंच गई है। चंडीगढ़ की प्राइवेट और गवर्नमैंट हॉस्पिटल व पी.जी.आई लैब रिपोर्ट के मुताबिक  डेंगू के 15 नए पेशैंट्स सामने आए। चंडीगढ़ प्रशासन के नैशनल वैक्टर बोर्न डिसीज कंट्रोल विभाग के मुताबिक रायपुर खुर्द, बहलाना, सैक्टर-27 में टीमों ने एंटी डेंगू ड्राइव के तहत फोगिंग की गई। यहां लारवा के खात्में के लिए कैमिकल स्प्रे और फोगिंग की गई।

 
चंडीगढ़ प्रशासन के नैशनल वैक्टर बोर्न डिसीज कंट्रोल विभाग ने डेंगू  मच्छर की पैदावार के लिए कैंब वाला और खुड्डा अलीशेर के जिम्मेदार लोगों को नोटिस भी थमाए। इनके घरों के आसपास एकत्रित पानी में डेंगू लारवा की मौजूदगी मिल रही थी। चंडीगढ़ प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 375 टीमों ने संवेदनशील जगहों के 21215 घरों का सर्वेक्षण किया। जिनमें 10639 कूलर जबकि 22762 कंटेनर रखे गए थे। यहां के 44 घरों को नोटिस भी जारी किए गए।

 

Advertising