शहर में डेंगू ने पसारे पैर, 2 नए मरीज कंफर्म

Wednesday, Jul 31, 2019 - 11:22 AM (IST)

चंडीगढ़(पाल) : हैल्थ विभाग की ओर से 2 नए डेंगू के मरीज कंफर्म किए गए हैं। इस साल अब तक डेंगू के 10 पॉजीटिव केस आए हैं। हैल्थ डिपार्टमैंट के मुताबिक पिछले साल जुलाई में 17 केस आए थे। साथ ही मलेरिया के 5 नए केस आए हैं। 

पिछले साल जुलाई तक मलेरिया के 19 केस आए थे लेकिन आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या हर बार की तरह तेजी से बढ़ेगी। अब तक आए डेंगू के 10 मरीजों में से कुछ का इलाज चल रहा है तो कुछ ठीक हो चुके हैं।

एक हफ्ते में 701 लोगों को नोटिस :
विभाग ने एक हफ्ते में 701 लोगों को नोटिस जारी किया है। हफ्ते पहले तक नोटिस का आंकड़ा 1746 तक था लेकिन अब इसकी संख्या 2447 तक पहुंच गया है। वहीं, शोकॉज नोटिस की बात करें तो 10 नए लोगों को यह जारी किया गया है। इसकी संख्या 45 तक पहुंच गई है। अभी तक मात्र एक चालान मनीमाजरा में काटा गया है। 

डेंगू की रोकथाम के लिए इस बार विभाग ने घर-घर जाकर सर्वे का प्लान बनाया है। अभी तक 168 कॉलोनी का सर्वे हो चुका है। विभाग के मुताबिक अब जहां से भी मच्छर की शिकायत आएगी, पहले वहां का सर्वे कराया जाएगा। उसके बाद वहां सफाई कराई जाएगी। 

अगर मच्छर फिर भी हैं तब फॉगिंग कराई जाएगी। घरों में रखे कूलर में एडीज का लारवा न फैले, सावधानी के तौर पर पहले ही टेमी फोस दवा डाली जाएगी। यह दवा 15 दिन तक एडीज का लारवा नहीं बनने देती। 15-15 दिन के रोटेशन पर यह दवा डाली जाएगी।

167400 घरों की हुई चैकिंग :  
विभाग द्वारा अब तक 167400 घरों की चैकिंग कर चुका है जिसमें से 1657 घर पॉजीटिव पाए गए। 49070 कूलर्स अभी तक चैक किए गए, जिसमें से 2216 कूलर पॉजीटिव मिले। 

16089 टायर्स में से 206 पॉजीटिव, 169210 कंटेनर्स में से 622 पॉजीटिव मिले। घरों में मौजूद 70400 टैंक में से 1824 टैंक पर ढक्कन नहीं थे। वहीं, अंडर कंस्ट्रक्शन 2807 बिल्डिंग्स में से 13627 में पॉजीटिव केस मिले। 

Priyanka rana

Advertising