डेंगू का कहर जारी, एक हफ्ते में 20 केस कन्फर्म

Saturday, Sep 23, 2017 - 10:44 AM (IST)

पंचकूला(आशीष) : शहर में इन दिनों डेंगू और मलेरिया के पॉजीटिव केस बढ़ते ही जा रहे हैं। पंचकूला में पिछले हफ्ते में मलेरिया के 10 और डेंगू के करीब 20 से ज्यादा केस कन्फर्म हो चुके हैं। सबसे ज्यादा पॉजीटिव केस पंचकूला के बॉर्डर एरिया से रहे हैं। स्वाथ्य विभाग की ओर से अभी तक 165 मलेरिया और 20 डेगू के केस सामने आए हैं। वहीं विभाग ने एक हफ्ते में 18 लोगों को नोटिस भी भेजा है। 

 

ज्यादा मरीज प्लेटलैट्स कम होने पर पहुंचे : 
जनरल अस्पताल में सबसे ज्यादा मरीज खून में प्लेटलैट्स कम होने की वजह से आए हैं। 20 से 30 हजार प्लेटलैट्स वाले मरीजों को एडमिट किया जा रहा है। अब एमरजैंसी की हालत ऐसी है कि यहां ट्राईएज एरिया के अलावा मरीजों को एडमिट करने के लिए रूम भी बनाए गए हैं। यहां सभी बेड मरीजों से भर गए हैं और अब स्ट्रेचरों पर मरीजों को कॉरिडोर में रखा गया है। मरीजों को ग्लूकोज से लेकर बाकी का ट्रीटमैंट दिया जा रहा है।

Advertising