मोहाली में डेंगू का आंकडा पहुंचा 825, प्रशासन हरकत में

Wednesday, Sep 28, 2016 - 01:19 PM (IST)

मोहाली (राणा) : जिला मोहाली में डेंगू का आतंक रुकने का नाम ही नहीं ले रहा रोजाना मरीजों की तागाद बढती ही जा रही है। मंगलवार को पूरे जिला में डेंगू के कुल 31 मरीज पहुंचे। इससे पहले अब तक कुल 794 थे लेकिन अब 825 तक डेंगू का आंकडा पहुंच गया है। 

वी.आई.पी. जिला मोहाली पंजाब का डेंगू कैपीटल बन गया है। डेंगू मरीजों की संख्या 825 पार कर गई है। इसके साथ ही अब प्रशासन व नगर निगम पूरी तरह हरकत में आ गए है। निगम द्वारा एक तरफ जहां पूरे शहर में तीन बार फॉगिंग करवाई जा रही है। वहीं, लोगों को डेंगू से बचने के प्रति जागरूक करने के लिए निगम ने पूरे शहर में विभिन्न चौराहों, सार्वजनिक स्थानों पर डेंगू की बीमारी से लेगों को जागरूक करने होॄडग लगवाए हैं । मंगलवर को निगम की टीमें पूरा दिन इस काम में जुट रही। 

जानकारी के मुताबिक सेहत विभाग की तरफ से जिले को संवेदनशील घोषित किया है। एक तरफ जहां जिले के सारे अस्पतालों में डेंगू पीड़ितों का इलाज चल रहा है। वहीं, सिविल अस्पतालों में स्पेशल आईसोलेटेड वार्ड गठित किए गए हैं। जहां पर 24 घंटे डाक्टरों की टीमें मरीजों पर नजर रख रही है। इसके अलावा उक्त वार्डों में मरीजों के बैडों के पास मच्छरदानी लगाई गई हैं। ताकि डेंगू पीड़ितों को किसी भी प्रकार की समस्या न उठानी पड़े।

वहीं, विभाग ने लोगों को हिदायत दी है कि अगर किसी को डेंगू के लक्षण लगते है तो सीधे सरकारी अस्पतालों में पहुंचे। जहां पर टैस्ट फ्री किए जा रहे हैं। इसके अलावा फॉगिंग के लिए 1800 137 0007 पर कॉल करनी होगी। वहीं, 104 हैल्पलाइन नंबर पर मैडीकल हैल्प के लिए संपर्क किया जा सकता है। वहीं, लोगों को सुबह शाम शरीर को पूरी तरह ढकने वाले कपड़े पहनने के लिए कहा गया है।

Advertising