नोटबंदी जनता के हित में लिया गया फैसला : सुभाष शर्मा

Monday, Nov 13, 2017 - 12:03 AM (IST)

नयागांव, (मुनीष जोशी): नगर में भाजपा मंडल प्रधान भुपिंद्र सिंह भूपी व पार्षद सुरेद्र कौशिश की अगुवाई में एक बैठक का अयोजन किया गया। इसमें भाजपा के प्रदेश सचिव डॉ. सुभाष शर्मा समेत जिला प्रधान सुशील राणा मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जनता के हित में ही नोटबंदी का फैसला लिया गया है।

यह एक साहसिक कदम था। जबसे केंद्र में मोदी सरकार बनी है तब से लेकर अब तक कांग्रेस ही इसका विरोध कर रही है। वहीं यह कदम कालेधन को बाहर निकालने का ऐतिहासिक कदम है।

 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले वर्ष 8 नवम्बर, 2016 को किए गए विमुद्रीकरण के निर्णय का इरादा काले धन को सफेद धन अर्थात वह धन जो सरकार की जानकारी में नहीं हैं, को परिवर्तित करने का था, जिस पर केंद्र सरकार काफी सफल भी रही है। इस मौके पर मंडल महासचिव सुरेश यादव, रमन मुल्लापुर, प्रैस सचिव आनद सिंह,पार्षद बलजीत सिंह,जोनी,ओम प्रकाश अन्य वर्कर मौजूद रहे।

 

Advertising