राजस्थान पुलिस के रिटायर्ड डी.एस.पी. सहित तीन लोग 1,01,000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Saturday, Aug 13, 2022 - 07:13 PM (IST)

चंडीगढ़,(पांडेय): हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने 2 मामले दर्ज कर राजस्थान पुलिस के सेवानिवृत्त डी.एस.पी. व एक कांस्टेबल और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के एक लाइनमैन सहित 3 लोगों को 1,01,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पहले मामले में राजस्थान पुलिस के सेवानिवृत्त डी.एस.पी. सैलेंद्र, कांस्टेबल दर्शन सिंह को 80,000 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

 

 

दोनों आरोपी शिकायतकत्र्ता से उसके खिलाफ थाना चित्रकूट, जयपुर में दर्ज प्राथमिकी से उसका नाम हटाने के एवज में पैसे की मांग कर रहे थे। वर्तमान में दर्शन सिंह चित्रकूट थाना जयपुर में एस.एच.ओ. के रीडर के पद पर तैनात है। इस संबंध में दोनों के खिलाफ ब्यूरो के रोहतक थाने में मामला दर्ज किया गया है। एक अन्य मामले में ब्यूरो की टीम ने एक लाइनमैन को एक व्यक्ति से एक लंबित बिल को एडजस्ट करने और नया मीटर आबंटित करने के लिए 21,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। मखू माजरा निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि उसने संपत्ति खरीदी है जिसके संबंध में 70,000 रुपए का पुराना बिल लंबित है। नेवल सब डिविजन में तैनात लाइनमैन परवीन ने उस बिल को एडजेस्ट करने और नया कनैक्शन जारी करने के लिए 21,000 रुपए की डिमांड की। 
 

Ajay Chandigarh

Advertising