सैक्टर-17 में मिनी फायर टैंडर और एम्बुलैंस खड़ा रखने की मांग

Friday, Oct 06, 2017 - 12:02 AM (IST)

चंडीगढ़, (विजय): चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन सैक्टर-17 ने यू.टी. के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर से मांग की है कि फैस्टीवल सीजन को देखते हुए इस सैक्टर में परमानैंटली मिनी फायर टैंडर और एम्बुलैंस को खड़ा किया जाए।

 एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलजीत सिंह पंछी और महासचिव एल.सी. अरोड़ा ने कहा कि प्रशासन सैक्टर-17 को टूरिस्ट के लिए फ्रैंडली बनाने के लिए काफी काम कर रहा है, लेकिन फैस्टीवल सीजन के नजदीक आते ही इस बिजनैस हब को और ज्यादा केयर की जरूरत है।

 इसलिए किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए यहां हमेशा एक मिनी फायर टैंडर और एम्बुलैंस होनी चाहिए, क्योंकि फैस्टीवल सीजन में सैक्टर-17 का पार्किंग एरिया पूरी तरह से भरा होता है। अगर कोई अनहोनी होती है तो फायर फाइटिंग व्हीकल्स को मौके पर पहुंचने में काफी समय लग सकता है।

Advertising