एक लाख रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में म्यूनिसिपल क्लर्क गिरफ्तार

Sunday, Sep 25, 2022 - 07:44 PM (IST)

चंडीगढ़,(रमनजीत सिंह): पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने जिला संगरूर के सुनाम स्थित नगर पालिका कमेटी में तैनात क्लर्क किरनदीप सिंह को एक लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप के तहत गिरफ्तार किया है। क्लर्क को पवन कुमार निवासी सुनाम की शिकायत पर काबू किया गया है। विजीलैंस प्रवक्ता के मुताबिक ब्यूरो के पास पहुंच शिकायतकर्ता ने कहा था कि उसने अपने प्लॉट पर बनने वाली रिहायशी इमारत के नक्शे की मंजूरी लेने के लिए म्यूनिसिपल कमेटी में आवेदन दिया था, परंतु उक्त क्लर्क उसकी फाइल संबंधी मंजूरी के बदले एक लाख रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है।

 


शिकायतकर्ता की तरफ से दी गई जानकारी और प्राप्त सबूतों की जांच के बाद विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला में मुकद्दमा दर्ज करके आरोपी क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया है।

Ajay Chandigarh

Advertising