अस्पताल में कैदी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2016 - 12:27 AM (IST)

 चंडीगढ़ (संदीप): बुडै़ल जेल में सजा काट रहे कैदी अजय (23) की शनिवार को सैक्टर-32 अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने मौत को संदिग्ध मानते हुए जेल प्रशासन पर संगीन आरोप जड़े हैं कि जेल में अजय के साथ कोई अप्रिय घटना हुई है जिस कारण ही उसकी मौत हुई है। इस बात को जेल प्रशासन छिपा रहा है। इससे गुस्साए रविवार को पीड़ित परिजनों ने अजय के शव का पोस्टमार्टम करवाने व शव लेने से साफ मना कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची जज ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिलवाया कि वह मामले की कड़ी जांच करवाएंगे। इसके बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने की बात माने। 

बीमारी के चलते हालत बिगडऩे पर नहीं किया सूचित:

मृतक अजय के भाई अमन ने जेल प्रबंधन पर आरोप जड़ा है कि वह कुछ दिन पहले ही जेल में अपने भाई को मिलने आया था। इस दौरान वह बिल्कुल ठीक था। गत बुधवार भी उसने जेल से उसे फोन किया था। तब भी वह बिल्कुल ठीक था पर अचानक 2 से 3 दिन में उसकी हालत इतनी कैसे बिगड़ी कि उसकी मौत हो गई। अमन का यह भी आरोप था कि जब अजय की हालत बिगड़ी तो उसे सैक्टर-32 अस्पताल में भर्ती करवाया था। उस दौरान परिवार को जानकारी क्यों नहीं दी गई। मौत के बाद ही क्यों सूचित किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News