PU के प्रोफैसर दर्शन सिंह पंचतत्व में विलीन

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2020 - 10:10 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : पंजाब विश्वविद्यालय के प्रोफैसर और सिख विद्वान दर्शन सिंह का 4 जनवरी को निधन हो गया। 82 वर्षीय प्रो. दर्शन सिंह पी.यू. में प्रोफैसर एमिरेट्स भी थे। आज उनका सैक्टर-25 के श्मशानघाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर परिजनों के अलावा मित्रों, विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं कालेजों के टीचर्स, सीनेटरों, पूर्व कुलपति प्रो. के.एन. पाठक और जी.एन.डी.यू. के पूर्व कुलपति प्रो. एस.पी. सिंह भी शामिल हुए। 

प्रो. सिंह गुरु नानक सिख स्टडीज के चेयरमैन रहे और पंजाबी विभाग में रीडर के तौर पर अपनी सेवाएं दीं। वे 16 साल सीनेट सदस्य भी रहे। उन्होंने पंजाबी एवं अंग्रेजी में कई किताबें लिखीं, जिनमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अंग्रेजी में अनुवाद भी शामिल है। 

उन्होंने भारतीय भक्ति परंपरा, पंजाबी भाषा, प्रतिनिधि आध्यात्मिक वारां, गुरु नानक का धर्म, सिख आर्ट एवं आर्कीटैक्चर, आसा दी वार : ए सिख आर्कीटाइप, जपुजी साहिब : कंटेक्स्ट एंड कन्सर्न्स ऑफ गुरु नानक, दशम ग्रंथ की काव्यात्मकता आदि लिखी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News