PGI में रैबीज से सोलन की युवती की मौत

Monday, Apr 24, 2017 - 10:14 PM (IST)

चंडीगढ़, (पाल): पी.जी.आई. में रैबीज की वजह से 35 वर्षीया श्वेता शर्मा की मौत हो गई। सोलन की फ्रैंड्स कॉलोनी की रहने वाली श्वेता को 20 अप्रैल को रैबीज की वजह से पी.जी.आई. में एडमिट करवाया गया था।

 श्वेता के पति खैमवाल शर्मा ने बताया कि महीने पहले उनकी पत्नी को कुत्ते ने काटा था, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय अस्पताल में ही उनका इलाज किया था लेकिन इसके बावजूद पिछले कई महीनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं हो रही थी जिसकी वजह से वे उसे पी.जी.आई. लेकर आए थे।

 डाक्टरों की माने तो मरीज की मौत रैबीज का इंफैक्शन बढ़ जाने की वजह से हुई है। युवती आई.टी. प्रोफेशनल थी। गौरतलब है कि चंडीगढ़ में भी रोजाना कुत्तों के काटने के दर्जनों मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में पीड़ितों को चाहिए कि वे एंटी रैबीज इंजैक्शन लेने में जरा भी कोताही न बरतें।

Advertising