नवविवाहिता मौत मामला : इलाज के दौरान डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप
punjabkesari.in Wednesday, Jul 25, 2018 - 02:38 PM (IST)
चंडीगढ़ (सुशील): सैक्टर-33 स्थित प्राइवेट अस्पताल में नवविवाहिता मनीषा की मौत मामले में डाक्टरों पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया था। मामले में आरोपी डाक्टर पर केस दर्ज न होने पर परिजनों ने सैक्टर-34 थाने का सुबह घेराव कर दिया। परिजनों और रिश्तेदारों ने चंडीगढ़ पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। रामदरबार निवासी मोहनलाल ने कहा कि वे लापरवाही करने वाले डाक्टरों पर केस दर्ज करवा कर रहेंगे।
कांग्रेस कालोनी सेल के चैयरमेन वीरेंद्र राय और समाजिक कार्यकता विक्रम यादव ने कहा कि मनीषा को इंसाफ दिलाने के पुलिस के आला अफसरों के पास जाकर डाक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की मांग की जाएगी। थाने का घेराव की जानकारी मिलते ही कार्यवाहक थाना प्रभारी बलदेव कुमार मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को समझाया। उन्होंने कहा कि मामले में अभी पोस्टमार्टम और सी.एफ.एस.एल. रिपोर्ट आनी बाकि है। रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।