तेज रफ्तार थार जीप ने मारी उबर कैब को टक्कर, चालक की मौत

Sunday, May 19, 2019 - 11:30 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : तेज रफ्तार थार जीप चालक ने शुक्रवार रात उबर कैब को टक्कर मार दी। हादसे में उबर कैब चालक और थार जीप में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उबर कैब चालक को पी.जी.आई. और थार जीप सवारों को जी.एम.एस.एच.-16 में दाखिल करवाया। 

पी.जी.आई. के डाक्टरों ने उबर कैब चालक लालडू निवासी नवदीप सिंह (28) को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायलों की पहचान थार जीप चालक इशप्रीत, अर्षदीप और गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई। वहीं हादसे में उबर कैब में बैठे युवक बाल बाल बच गए। सैक्टर 49 निवासी अखिलेश कुमार के बयानों पर पुलिस ने थार जीप चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और गैर इरादत्तन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

घर जाने के लिए बुक करवाई थी कैब :
सैक्टर-49 निवासी अखिलेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि  सैक्टर-22 स्थित अरोमा से घर जाने के लिए शुक्रवार रात को उबर कैब बुक करवाई थी। वह और उसका दोस्त लालडू निवासी नवदीप सिंह की उबर कैब में बैठकर घर जाने लगे। जब कैब सैक्टर 22 स्थित किरण सिनेमा लाइट प्वाइंट क्रास करने लगी तो साइड से तेज रफ्तार थार जीप नंबर पी.बी. 16ई 0099 आई और उसने ड्राइवर साइड कैब को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही जोरधार धमाका हुआ और थार जीप पलट गई। 

वह अपने दोस्त के साथ कैब से बाहर आया और मामले की सूचना पुलिस को दी। पी.सी.आर. और सैक्टर 17 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अखिलेश कुमार ने पुलिस को बताया कि सड़क हादसा थार जीप चालक की लापरवाही से हुआ है। थार जीप काफी तेज थी जिसके कारण चालक लाइट प्वाइंट पर कंट्रोल नहीं कर पाया और उसने सीधा कैब में टक्कर मार दी। 

नवदीप की शादी के लिए लड़की के घर जाना था शगुन डालने :
उबर कैब चालक नवदीप सिंह की शादी जल्द ही होने वाली थी। रविवार को नवदीप के परिजनों ने लड़की के घर शगुन डालने जाना था। रविवार सुबह बेटे की मौत क ी सूचना मिलते ही घर में मातम छा गया। परिजन रविवार को बेटे का शव लेने पी.जी.आई. पहुंचे। परिजनों ने बताया कि नवदीप सबसे छोटा बेटा था। उसके तीन भाई और बहन हैं। 

Priyanka rana

Advertising