खेल-खेल में चली गोली, युवक की मौत

punjabkesari.in Monday, Dec 17, 2018 - 09:14 AM (IST)

मोहाली(कुलदीप) : जिला लुधियाना के गांव कूम कलां निवासी युवा खेल प्रमोटर सरबजीत सिंह उर्फ सरबी ग्रेवाल (करीब 25 वर्ष) की गत रात मोहाली के एक होटल में पिस्तौल की गोली लगने से मौत हो गई। वह फेज-11 स्थित एक होटल में अपने तीन साथियों के साथ कमरा लेकर ठहरा था। उसे अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद उसके तीनों साथी मौके से फरार हो गए। 

फेज-11 पुलिस ने मृतक के तीनों साथियों व होटल के मैनेजर व हाऊस कीपर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। घटना की सूचना मृतक के पारिवारिक सदस्यों को दी गई जिस दौरान उसके पिता हरपाल सिंह अपने अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ मोहाली पहुंचे। 

मोहाली के होटल क्राऊन वैस्ट में ठहरे थे :
सरबजीत 15 दिसम्बर की देर शाम को मोहाली के सैक्टर-80 स्थित एक नामी पब में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की लाईव परफॉर्मैंस देखने के लिए अपने तीन दोस्तों जसकीरत सिंह, रविन्द्र सिंह, गुरप्यार सिंह (तीनों निवासी जिला मोगा) के साथ मोहाली आया हुआ था। वे चारों दोस्त फेज-11 के होटल क्राऊन वैस्ट में किराये पर कमरा लेकर रात ठहरे हुए थे।

दोस्त से मांगकर लाए थे पिस्तौल :
पता चला है कि चारों दोस्त अपने किसी जोधा नाम के दोस्त का लाईसैंसी पिस्तौल मांग कर लाए हुए थे। सिद्धू मूसेवाला का शो देखने के बाद वे होटल के कमरे में वापस आ गए थे। रात को अढ़ाई बजे के करीब चारों दोस्त पिस्तौल के साथ मस्ती कर रहे थे और खेल-खेल में ही पिस्तौल से गोली चल गई जोकि सरबजीत ग्रेवाल के बाईं साइड लगी। 

पुलिस को नहीं किया सूचित, पी.जी.आई. से मिली सूचना :
पुलिस का कहना है कि सरबजीत को गोली लगते ही भले ही उसके दोस्त उसे पी.जी.आई. चंडीगढ़ ले गए थे, लेकिन उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी। पुलिस को इस संदर्भ में पी.जी.आई. से जानकारी मिली। जब तक पुलिस पी.जी.आई. पहुंची, तब तक उसके दोस्त फरार हो चुके थे। 

होटल मैनेजर ने भी नहीं बताया, हाऊसकीपिंग स्टाफ खून को पानी से किया साफ :
यहां तक कि होटल के मैनेजर ने भी पुलिस को इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी, बल्कि होटल के हाऊसकीपिंग स्टाफ ने जिस कमरे में सरबजीत का खून बह चुका था, उस कमरे को भी पानी से धो दिया था।

होटल मैनेजर ने कहा, मुझे बताया कि चोट लगी है :
होटल मैनेजर प्रवीन कुमार का कहना था कि उनके होटल में ठहरे उक्त युवकों ने रात को अढ़ाई बजे के करीब यह बताया कि उनके दोस्त को चोट लगी है और वे उसे दवाई के लिए लेकर जा रहे हैं। गोली चलने बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। मैनेजर का कहना था कि उन्हें इस घटना बारे रविवार सुबह तब पता चला जब उनके होटल में पुलिस ने आकर गोली चलने के बारे में पूछताछ करने लगी।

खेल प्रोमोटर था सरबजीत ग्रेवाल :
सरबजीत ग्रेवाल किसान परिवार से संबंध रखता था। वह अपने क्षेत्र में खेल प्रमोटर के तौर पर प्रसिद्ध था। अपने गांव कूम कलां में प्रत्येक वर्ष कबड्डी कप करवाने तथा अन्य खेलों को करवाने में वह अक्सर अहम भूमिका निभाता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News