काला पीलिया से पीड़ित युवती की सिविल अस्पताल में मौत

Friday, Mar 20, 2020 - 10:53 AM (IST)

मोहाली(राणा) : सिविल अस्पताल फेज-6 में एक युवती की मौत पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। हंगामा बढ़ता देख फेज-1 थाना पुलिस मौके पर आई लेकिन मृतक के परिजन पुलिस से उलझ गए। काफी मुश्किलों के बाद पुलिस ने मामला शांत करवाया। 

फेज-6 चौकी इंचार्ज अवतार सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ सैक्टर-38 निवासी एक युवती काला पीलिया की बीमारी से ग्रस्त थी। युवती का इलाज सैक्टर-16 अस्पताल में करवाया जा रहा था। उसके परिजन वीरवार को फेज-6 के सिविल अस्पताल में लेकर आए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे चैक करने के बाद उसे दवा दे दी। 

परिजन उसे घर ले गए लेकिन उसके कुछ घंटे बाद उस युवती को उल्टियां आने लगी और वह बेसुध हो गई। परिजन उसे लेकर फिर सिविल अस्पताल आए जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक के परिजनों का गुस्सा डाक्टरों के खिलाफ रोष जताया। उसके घरवालों ने मृतका का पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया। 

Priyanka rana

Advertising