मृत जानवरों के निष्पादन प्लांट लगाने पर बनी कमेटी

Friday, Jul 19, 2019 - 01:49 PM (IST)

चंडीगढ़(राय) : मृत जानवरों के निस्तारण के लिए प्लांट कहां लगाया जाए, इसकी संभावना और जगह की तलाश के लिए मेयर की ओर से गठित कमेटी की बैठक कब होगी, यह फिलहाल तय नहीं है। फिलहाल तो कमेटी के सदस्यों की बैठक को लेकर आधिकारिक सूचना की इंतजार है। पहले से डंपिंग ग्राऊंड और गारबेज प्लांट की समस्या से त्रस्त चल रहे डड्डूमाजरा निवासियों की आपत्ति के बाद स्मार्ट सिटी का यह प्रस्तावित प्रोजैक्ट अधर में लटक गया है। 

हालांकि निगम सदन की बैठक में इस लेकर दो बार एजैंडा आया और पारित भी हुआ, इसके बाद जिस तरह से इसे लेकर विरोध हुआ उससे निगम भी बैकफुट पर आने पर मजबूर हो गया। यही वजह रही कि नए सिरे से प्रोजैक्ट के अध्ययन और जगह की संभावना तलाशने जाने की दिशा में पार्षदों की कमेटी गठित करनी पड़ गई। 

कमेटी को सदन में सौंपनी है रिपोर्ट :
वहीं, कमेटी को पूरे प्रोजैक्ट के अध्ययन और इसकी पूरी रूपरेखा तैयार करने के बाद इसकी रिपोर्ट इस महीने के अंत में सदन में रिपोर्ट भी पेश करनी है। हालांकि यह सब कमेटी के लिए उतना आसान भी नहीं है। 

इस तरह के संवेदनशील प्रोजैक्ट पर कमेटी को बैठकों के दौर के साथ जिन जगहों की संभावनाएं तलाशी जाएंगी, वहां के निवासियों का फीडबैक और सुझाव भी लेना होगा, ताकि प्रोजैक्ट सिरे चढऩे के मौके पर किसी भी तरह की आपत्ति की अड़चन से बचाव हो सके। यहां तक सदन में भी इसे लेकर एकमत राय बनाना भी टेढ़ी खीर साबित हो सकता है।

जल्द ही बैठक बुलाएंगे : आशा
पूर्व मेयर और कमेटी की चेयरपर्सन आशा जायसवाल का कहना है कि वह जल्द ही बैठक बुलाएगी इसके लिए अधिकारियों को कहा जाएगा। उन्होंने इस बात से इन्कार किया कि इसे लेकर पहले एजैंडा पारित हो चुका है, उनके मुताबिक सदन में कमेटी गठित होने के बारे निर्णय लिया गया था। 

उनके मुताबिक हमें यह भी देखना होगा कि देश के किन शहरों में इस तरह के प्लांट लगे हैं, उसका स्वरूप और बजट कैसा होगा, साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि प्लांट लगने के बाद बदबू न फैले जोकि आपत्ति की असल वजह बनी हुई हैं। 

कमेटी चेयरपर्सन के मुताबिक अन्य शहर के इस प्लांट को लेकर अपनाए गए मॉडल के अध्ययन के लिए उन्हें बाहर भी जाना पड़ा तो जाएंगे। उन्होंने माना कि प्लांट को लेकर आपत्ति पूरे शहर को हो सकती है, क्योंकि यह स्मार्ट सिटी का प्रोजैक्ट है, इसलिए यह जरूरी भी है।

Priyanka rana

Advertising