पूर्व डीसी मोहम्मद शाईन पर कार्रवाई की सिफारिश

Friday, Oct 09, 2015 - 08:39 AM (IST)

चंडीगढ़। अपनी पीए पूनम मलिक को नियमों के खिलाफ तरक्की देने के मामले में फंसे चंडीगढ़ के पूर्व डीसी मोहम्मद शाईन के खिलाफ उचित कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं। 28 अप्रैल को पूर्व डिप्टी कमीशनर मो. शाइन को उनके मूल राज्य हरियाणा में रीपैट्रीऐट कर दिया गया था। जिस पर अब मंत्रालय की ओर से मो. शाइन पर कार्रवाई की सिफारिश की है। मो. शाइन को उनके कार्यकाल खत्म होने से पहले ही चंडीगढ़ से विदा कर दिया था। सलाहकार विजय कुमार देव के अलावा अन्य अधिकारियों संग भी मो. शाइन का व्यवहार विवादों में रहा था। 

क्या था मामला: चंडीगढ़ में अपने कार्यकाल के दौरान डीसी मोहम्मद शाईन कई विवादों में फंसे। उन पर अपनी पीए पूनम मलिक को नियमों के खिलाफ जाकर मार्केट कमेटी की सचिव बनाने का आरोप लगा। इसके अलावा शाईन के द्वारा अपने विभाग के एक ऐसे इंस्पेक्टर को दो बार एक्सटेंशन देने का मामला भी सामने आया जिस पर एफआईआर दर्ज थी। उन्होंने यह एक्सटेंशन अाला अधिकारियों को बिना जानकारी दिए दी थी।

Advertising