10वीं व 12वीं कक्षा की डेटशीट जारी

Saturday, Jan 12, 2019 - 12:19 PM (IST)

मोहाली(नियामियां) :15 मार्च को पंजाबी-ए, पंजाब का इतिहास और सभ्याचार-ए, 16 मार्च को संगीत तबला, 18 मार्च को अंग्रेजी, 19 मार्च को पंजाबी-बी, पंजाब का इतिहास व सभ्याचार-बी, 20 मार्च को संगीत वादन, 22 मार्च को गणित, 25 मार्च को विज्ञान, 26 मार्च को एन.एस.क्यू. एफ. विषय संगठित प्रचून, आटोमोबाइल की रोचक दुनिया, सेहत संभाल, सूचना तकनोलॉजी, निजी सुरक्षा, खूबसूरती और तंदरुस्ती, यात्रा और सैरसपाटा, शारीरिक शिक्षा और खेल, खेतीबाड़ी, अपैरल, कंनस्ट्रक्शन, 27 मार्च को हिंदी, उर्दू (हिंदी की जगह), 28 मार्च को कंप्यूटर विज्ञान, 29 मार्च को मकैनिकल ड्राइंग और चित्रकला, कटाई और सिलाई, गृह विज्ञान, खेतीबाड़ी, सेहत विज्ञान, भाषा:-संस्कृत, उर्दू, अरबी, फ्रांसीसी, जर्मन, प्री-वोकेशनल:- कंप्यूटर विज्ञान (प्री:वोकेशनल), रिपेयर एंड मैनटीनैंस आफ हाऊस होल्ड इलैक्ट्रिकल अपलायंसिज, इलैक्ट्रानिक टैक्नॉलॉजी, रिपेयर एंड मैनटीनैंस आफ फार्म पावर एंड मशीनरी, स्कूटर एंड मोटर साइकिल(रिपयेर एंड मैनटीनैंस), निटिंग (हैड एंड मशीन, इंजीनियरिंग ड्राफ्टिंग एंड डुप्लीकेटिंग, फूड प्रीजर्वेशन, कमर्शियल आर्ट, मैनुफैक्चरिंग आफ स्पोर्टस गुडज, मैनुफैक्चरिंग आफ लैदर गुडज, 30 मार्च को संगीत (गायन), 1 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान और 2 अप्रैल को सेहत और शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा होगी। 

12वीं कक्षा की डेटशीट :
1 मार्च को जनरल पंजाबी, पंजाब हिस्ट्री एंड कल्चर, 2 मार्च को जोगरफी, 5 मार्च को जनरल अंग्रेजी, 6 मार्च को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, बिजनैस आर्गेनाइजेशन एंड मैनेजमैंट, गुरमति संगीत, साइकोलॉजी, म्युजिक (वोकल), 7 मार्च को फिलास्फी, बुक-कीपिंग एंड अकाऊटैंसी, एजुकेशन, जुमैट्रीकल पर्सपेक्टिव एंड आर्कीटैक्चरल ड्राइंग, हिस्ट्री एंड एपरीसीएशन आफ आर्टस, 8 मार्च को राजनीति शास्त्र, फिजिक्स, बिजनैस स्टडीज, 11 मार्च को डांस, डिफेंस स्टडीज, एग्रीकल्चर, 12 मार्च को हिस्ट्री, कैमिस्ट्री, बिजनैस इक्नॉमिक्स एंड कुएंटीटेटिव मैथड्स, 13 मार्च को सोशियोलोजी, 14 मार्च को पंजाबी चुनी हुई, हिंदी चुनी हुई, अंग्रेजी चुनी हुई, उर्दू, 15 मार्च को कंप्यूटर एप्लीकेशन, 16 मार्च को वातावरण शिक्षा, 18 मार्च को फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्टस, 19 मार्च को एन.एस.क्यू.एफ. विषय, 20 मार्च को रिलीजन, म्युजिक इंस्टरूमैंटल, संस्कृति, अरबी, फ्रैंच, जर्मन, रुरल डिवैल्पमैंट एंड इनवायरमैंट, मीडिया स्टडीज, संस्कृति, बायोलॉजी, अकाऊटैंसी, मीडिया स्टडीज, रुरल डिवैल्पमैंट एंड इनवायरमैंट, 22 मार्च को होम विज्ञान, 25 मार्च को इक्नॉमिक्स, फंडामैंटल्ज आफ ई-बिजनैस, 26 मार्च को गणित, म्यूजिम (तबला), 27 मार्च को कंप्यूटर विज्ञान विषयों की परीक्षा होगी।

Priyanka rana

Advertising