संवेदनशील एरिया में लगी भीषण आग, लोगों केे घरों तक पहुंची काली राख

Tuesday, May 16, 2017 - 10:44 AM (IST)

पंचकूला (मुकेश): हर बार की तरह इस बार भी आई.टी.बी.पी. के संवदेनशील क्षेत्र में देर शाम भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में जंगली जानवरों का आना आम बात हो गई है लेकिन सवाल उठता है कि आखिर हर बार आग क्यूं लग जाती है। क्या आग रोकने के कोई उपाए नहीं किए जाते हैं या फिर आग के पीछे भी कोई राज छूपा है। सोमवार को 15 कि.मी. दूर से भी आग की रोशनी आसमान में को छूती नजर आई। रामगढ़ स्थित टी.बी.आर.एल. सुरक्षा के लिहाज से अति संवेदनशील है और इस प्रकार से आग लगना गंभीर विषय है। आग इतने बढ़े दायरे में फैलती जा रही है कि उसके ऊपर काबू पाना नामुनकिन है। आग की ऊंची-ऊंची लपटों से उड़ते हुए मोर अपनी जान बचाते नजर आए थे। वहीं आग से आसपास के गांवों में राख लोगों के घरों पर गिरने से लोग भी परेशान हो चुके है। देर रात लगी आग की वजह से पंचकूला शहर में भी धुंआ भी महसूस किया गया। 
 

Advertising