अम्बाला-नंगल डैम के बीच डेली पैसेंजर ट्रेन की शुरूआत 1 से
punjabkesari.in Saturday, Apr 30, 2016 - 07:46 AM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन): रेलवे की तरफ से ट्रेनों में हो रही भीड़ के मद्देनजर अंबाला से नंगल डैम के लिए रोजाना पैसेंजर चलाने का फैसला किया हैं। रेलगाड़ी संख्या 64563/64564 अम्बाला-नंगल डैम-अम्बाला रोजाना चलाई जाएगी। यह ट्रेन 1 मई से चलेगी। जानकारी के अनुसार यह ट्रेन अम्बाला से प्रात: 07.45 बजे चलेगी और 11.40 बजे नंगल डैम पहुंचेगी तथा रेलगाड़ी संख्या 64564 नंगल डैम से यह दोपहर 02.40 बजे चलेगी और शाम को अम्बाला 07.45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन धूल कोट, दप्पर, घग्गर, चंडीगढ़, मोहाली, खरड़, मोरिंडा, कुराली, रोपड़ व आनंदपुर साहिब होते हुए जाएगी।
रेलगाड़ी संख्या 64561 दिल्ली जं.- अम्बाला एम.ई.एम.यू. दिनांक 30.04.2016 से दिल्ली जं. से दोपहर 11.30 बजे चलकर शाम 07.30 बजे अम्बाला पहुंचेगी तथा रेलगाड़ी संख्या 54562 अम्बाला-दिल्ली जं. एम.ई.एम.यू. दिनांक 02.05.2016 से अम्बाला से सुबह 06.00 बजे प्रस्थान कर दोपहर 02.50 बजे दिल्ली जं. पहुंचेगी। इस रेलगाड़ी के रास्ते के ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया ।