दिनदिहाड़े सड़क पर गुंडागर्दी, तमाशबीन बन देखते रहे लोग

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2019 - 03:53 PM (IST)

चंडीगढ़ : द सिटी ब्यूटीफुल शहर चंडीगढ़ जिसको कायदे कानून की पालना करने वाले शहर के नाम से जाना जाता है। लेकिन आए दिन शहर में दिन- प्रतिदिन लूट, बलात्कार, चोरी, स्नैचिंग, हत्या और मारपीट जैसे मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मारपीट का मामला डड्डूमाजरा में देखने को मिला जब वहां थोड़ी सी कहासुनी के चलते युवकों के बीच हाथापाई हो गई। 

इस मामले की सारी घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई। सी.सी.टी.वी. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक को दिन-दिहाड़े दुकान से बाहर निकाल कर बुरी तरह से पीटा गया। इसी बीच युवक अपने आपको बचाने की कोशिश में लगा हुआ है। युवक किसी भी तरह से उन युवकों से बचकर भाग निकलता है। हैरानी की बात यह रही कि लोग भी तमाशबीन बने देखते रहे।   

वहीं दुकानदारों ने मार खाते हुए युवक की पहचान अमन बिल्ला के रूप में बताई है, जो कि डड्डूमाजरा का रहने वाला है और कपड़ों की दुकान में काम करके अपने परिवार का पेट पाल रहा है। बदमाश युवकों का सारा कारनामा दुकान के बाहर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गया। 

बता दें कि डड्डूमाजरा में मारपीट और गुंडागर्दी के ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। वहीं पुलिस मामले की जाँच करने में जुट गई है साथ ही मारपीट करने वाले युवकों की तलाश में छापेमारी करने में लगी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Related News