क्रिप्टोकरंसी में रुपए इंवैस्ट करवाने के नाम पर लाखों की ठगी

Saturday, Jan 14, 2023 - 07:08 PM (IST)

चंडीगढ़,(सुशील राज):क्रिप्टोकरेंसी में रुपये इंवेस्ट करवाकर छह प्रतिशत प्रोफिट देने का लालच देकर सैक्टर 22 निवासी के दो लाख 50 हजार 960 रुपये की ठगी कर ली। रुपये लेने के बाद कोई प्रोफिट और मूल रकम वापिस नहीं दी। राज नारायण ने मामले की शिकायत साइबर सेल को दी। साइबर सेल की टीम ने मामले की जांच करते हुए रिशी और पुनीत के खिलाफ मामल दर्ज कर लिया।

 

 

 

सेक्टर 22 निवासी राज नारायण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नवंबर 2020 में उसे रिशी चंदेल का फोन आया था और वह क्रिप्टोकरेंसी में रूपये इंवेस्ट करवाने के लिए कह रहा था। उसन कहा था कि क्रिप्टो करेंसी में रुपये लगाने पर मोटा मुनाफा होगा। उसने जुलाई 2021 को रिशी के कहने पर दस हजार रुपये इंवेस्ट कर दिए। इसके बाद छह अगस्त 2021 को 9900 रुपये इंवेस्ट किए। रिशी ने कहा कि रुपये इंवेस्ट करने पर छह प्रतिशत प्रोफिट मिलेगा। इसके बाद रिशी के कहने पर पुनीत के अकाउंट में 1261 यूएस डाल ट्रांसफर किए। पुनीत ने उसे झांसा देकर 23 अगस्त 2021 को एक लाख बीस हजार और 31 अगस्त 2021 को दस हजार रुपये टं्रासफर करवा लिए। इसके बाद रिशाी और पुनीत ने फोनउठाना बंद कर दिए। उसे ठगी का अहसास हुआ और मामले की शिकायत पुलिस को दी। साइबर सेल ने मामले की जंच करते हुए रिशी और पुनीत पर मामला दर्ज कर लिया।

Ajay Chandigarh

Advertising