बिना परमिशन काट डाले पेड़ और बना दी सड़क, कटा इतने हज़ार का चालान

punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2017 - 02:22 PM (IST)

मोरनी, (अनिल): बिना वन विभाग से अनुमति लिए भोज कुदाना बास ठंडोली के वेद प्रकाश ने 550 मीटर लम्बी सड़क बना डाली और अवैध खनन कर पेड़-पौधे भी काट डाले। वन मंडल अधिकारी वेद प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम भेजी हुई है। इसके बाद ही इस विषय में कुछ कहा जा सकेगा। दूसरी ओर जांच के लिए गए वन राजिक अधिकारी, रायपुररानी भुपेन्द्र राघव ने कहा कि ठंडोली में रहने वाले वेद प्रकाश ने उनसे जे.सी.बी. मशीन चलाने व 550 मीटर सड़क बनाने की कोई अनुमति नहीं ली थी और पेड़ कटान के मामले तथा अवैध खनन की जांच की जा रही है। शीघ्र ही जमीन की निशानदेही करवाई जाएगी। फिलहाल मौके पर वेद प्रकाश नहीं मिला और उसे टेलीफोन पर सूचना देकर  सोमवार को वन विभाग के रायपुररानी कार्यालय में बुलाया गया है।   

 

वहीं वेद प्रकाश को बिना मीटर के बिजली चोरी के मामले में भी बिजली विभाग ने चालान काटा  है।  वेद को बिजली चोरी  मामले में 17 हजार 657 रुपए का चालान किया है। विद्युत निगम के एस.डी.ओ. प्रदीप गोयल ने कहा कि बास ठंडोली में बिना मीटर के बिजली चोरी की जा रही थी। इसके बाद मामले की जांच करते हुए बिजली चोरी के मामले में वेद प्रकाश का चालान किया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News