पांच सैक्टर्स में कटेंगे 18 सूखे और हरे पेड़

Saturday, Oct 13, 2018 - 09:32 AM (IST)

चंडीगढ़(विजय) : लोगों के लिए खतरा बन चुके सूखे पेड़ों को शहर की सड़कों से हटाने का सिलसिला जारी है। नगर निगम की ओर से अब पांच सैक्टर्स में ऐसे पेड़ों की पहचान कर ली गई है जो कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं। इसके लिए बकायदा ऑफिसर्स की एक टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इसके बाद सैक्टर-37, 38, 39, 40 और 41 में 18 सूखे और हरे पेड़ों की पहचान की गई है जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं। निगम की योजना है कि जल्द ही इन सूखे और हरे पेड़ों को हटाने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा। 

गौरतलब है कि दक्षिणी सैक्टर्स में सूखे पेड़ों की संख्या अधिक है। बावजूद इसके इन पेड़ों को हटाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। इस बारे में इन सैक्टर्स में रहने वाले लोग पिछले काफी समय से नगर निगम और प्रशासन के चक्कर काट रहे थे। सूत्रों के अनुसार इसी एरिया में अन्य सूखे पेड़ों की पहचान भी की जा रही है। वहीं, विभिन्न प्रोजैक्ट्स के लिए हरे पेड़ों को भी काटने के लिए मंजूरी मिल गई है। 

bhavita joshi

Advertising