गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या से चौकस हुआ जेल विभाग, जेलों में अलर्ट
punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 07:23 PM (IST)

चंडीगढ़, (बंसल): गैंगस्टर सुनील बालियान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में हुई हत्या के बाद हरियाणा की जेलों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। राज्य की 20 जेलों में आंतरिक सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के निर्देश पर राज्य की जेलों में सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। ताजपुरिया पर हमला करने वाले 4 कैदियों द्वारा कम से कम 100 बार वार करने के लिए स्टील के चम्मच से बने तेज धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया था, जिसके चलते जेल में कटलरी पर रोक लगा दी गई है। चम्मचों के प्रयोग पर विशेष रोक लगाई गई है। जेलरों की टीमें से जेल परिसरों की तलाशी ले रही हैं। इस तलाशी में कुछ कैदियों ने दैनिक उपयोग के चम्मचों से तेजधार वाले हथियार बनाने की कोशिश की है, जिन्हें बरामद कर लिए जाने की खबर है।
6 जिलों की जेलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश
सुरक्षा और कैदियों के बीच आपसी गैंगवार के लिहाज से हरियाणा की 6 जिलों भोंडसी, फरीदाबाद, नूंह, रोहतक, पानीपत और सोनीपत में विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं। इन जेलों में प्रतिद्वंद्वी गिरोहों के बीच पूर्व में झगड़े होते रहे हैं। भोंडसी में आगंतुकों की संख्या के रूप में परिसर में और उसके आसपास अतिरिक्त बल तैनात किया गया है, जिसमें 700 दोषियों सहित 2,900 कैदी बंद हैं। गैंगस्टर नीरज बवाना, लारेंस बिश्नोई, काला जठेड़ी, कौशल, अमित डागर, अमित कालू, विक्रम, पपला गुर्जर, प्रदीप कासनी, अजय जेलदार, टेकचंद, चांद रेवाड़ी और सूबे सिंह सहित विभिन्न गिरोहों के सदस्यों के खिलाफ हरियाणा पुलिस में मामले दर्ज हैं।
कई ऐसे कैदी जिनके गैंगस्टरों से संबंध होने का शक
राज्य की जेलों में करीब 30 कैदी (दोषियों के साथ-साथ विचाराधीन) ऐसे हैं, जिनके गैंगस्टरों या गिरोहों का प्रमुख सदस्य होने का संदेह है। ऐसे सभी कैदियों को उच्च सुरक्षा घेरे में स्थानांतरित कर दिया गया है। इन कुख्यात कैदियों के प्रतिबंधित मूवमैंट और बातचीत पर पूरी तरह से जेल विभाग की ओर से रोक लगा दी गई है। कैदियों के कोर्ट ट्रायल की वीडियो कांफ्रैंसिंग के जरिए व्यवस्था की गई है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को गेट की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।