वारदात करने के बाद आराम से फरार हो जाते हैं अपराधी

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 04:49 PM (IST)

मोहाली (राणा): शहर में गंभीर अपराधों की बढ़ती संख्या के पीछे पुलिस की चौकसी में भारी चूक एक बड़ा कारण है। कोई भी शातिर अपराधी अगर सिटी में वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाता है तो इसका एक बड़ा कारण एस.ए.एस. नगर के बॉर्डर एरिया है, जहां पुलिस की चौकसी बेहद कमजोर है। 

 

इन प्वाइंट्स पर न तो कोई बैरियर है और न ही कोई सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए हैं। शहर से बाहर निकलने वाले रास्ते हर समय खाली पड़े रहते हैं। यह और बात है कि जिले की पुलिस व्यापारियों और रैजीडैंट्स वैल्फेयर एसोसिएशन को सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने की सलाह देती है। 

 

इन बॉर्डर एरिया पर नहीं है चौकसी
फेज-6 बैरियर, डिस्पैंसरी के पास, दारा स्टूडियो व सैक्टर -56,बलौंगी बैरियर, जुझार नगर, लखनौर-लांडरा रोड, फेज-7,एयरपोर्ट रोड, जगतपुरा रोड, फेज-11, फेज-10, फेज-9, बुडैल जेल रोड, फेज-3बी1, फेज-2, फर्नीचर मार्किट वाला रोड, फै्रंको होटल वाला रोड फेज-1 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News