आपराधिक केसों वाले उम्मीदवारों को इश्तिहार देने के लिए फिर किया सचेत

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2019 - 11:34 AM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर) : पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस. करुणा राजू ने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को प्रमुख अखबारों व टी.वी. पर इश्तिहार देने के लिए फिर सचेत किया है। 

उन्होंने कहा कि 17 मई तक सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार ऐसे उम्मीदवारों को तीन बार इश्तिहार देना जरूरी है। ऐसा न करने पर कोर्ट के आदेश का उल्लंघन होगा जिस कारण चुनाव जीतने के बाद भी ऐसे मामलों वाले उम्मीदवारों को मुश्किल पैदा हो सकती है, क्योंकि विरोधी उम्मीदवार कोर्ट में अदालती आदेश के उल्लंघन की पटीशन दायर कर सकते हैं। 

उन्होंने इस बात का नोटिस लिया कि अभी कुछ उम्मीदवारों को छोड़ आपराधिक पृष्ठभूमि वाले ऐसे इश्तिहार नहीं दिए गए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह इश्तिहार संबंधित इलाके में अधिक सर्कुलेशन वाले अखबार को ही नियमानुसार देने जरूरी हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News