क्राइम ब्रांच ने दबोचा नशा तस्कर, पकडऩे के लिए ऐसे बिछाया था जाल

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2017 - 06:42 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): इन दिनों नशा तस्करों को पकडऩे के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। एक के बाद एक तस्कर पुलिस को हत्थे भी चढ़ रहे हैं। वीरवार को क्राइम ब्रांच ने गांजा सप्लाई करने वाले युवक को डड्डूमाजरा में नाका लगाकर दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान डडडूमाजरा निवासी दीपक के रूप में हुई। दीपक के बैग से पुलिस को छह किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ। मलोया थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। 
डी.एस.पी. क्राइम ब्रांच पवन कुमार ने बताया कि पुलिस टीम बुधवार शाम सूचना मिली थी कि डडडूमाजरा निवासी दीपक गांजा सप्लाई करता है। वह गाजा किसी को देने जा रहा है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को पकडऩे के लिए डडडूमाजरा में नाका लगाया। नाके पर पुलिस को खड़ा देख दीपक भागने लगा। पुलिस जवानों ने उसका पीछा कर थोड़ी दूर जाकर दबोच लिया। तलाशी के दौरान दीपक के बैग से छह किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजा कालोनियों में सप्लाई करता है। क्राइम टीम पता कर रही है कि वह गांजा कहां से खरीदकर लाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News