डोमैस्टिक सीजन को बायो बब्बल में करवाने की तैयारी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 10:54 PM (IST)

चंडीगढ़,(लल्लन): बोर्ड अॅाफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बी.सी.सी.आई.) के सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल समेत अन्य पदाधिकारियों ने दो दिवसीय दौरे में सोमवार और मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित सभी क्रिकेटिंग वैन्यूज का दौरा कर आगामी सीजन के प्रबंधों की समीक्षा की। यू.टी.सी.ए.अध्यक्ष संजय टंडन ने बताया कि बी.सी.सी.आई.चंडीगढ़ को क्रिकेट रीजनल हब के रुप में डिवैल्प करने के लिए अपार संभावनाएं तलाश रहा है, जिसमें आयोजन के लिए सभी परिस्थितियां भी अनुकूल हैं। बी.सी.सी.आई.अपने डोमैस्टिक सीजन के तीन बड़े आयोजन रणजी ट्राफी, विजय हजारे ट्राफी और सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी के लिए ट्राईसिटी को क्रिकेट रीजनल हब के रूप में तैयार कर कोविड-19 से निपटने के लिए इस बार बायो बब्बल में करवाने के तैयारी कर रहा है। इसी कड़ी में बी.सी.सी.आई.के उच्चाधिकारियों ने चंडीगढ़ के सभी वैन्यूज क्रिकेट स्टेडियम-16,गवर्नमैंट स्कूल-26 और आई.टी.पार्क स्थित महाजन क्रिकेट ग्राऊंड (एम.सी.जी.) का दौरा कर प्रबंधों को ओर अधिक प्रभावी बनाने के लिए यू.टी.सी.ए. को सुझाव दिए।
संजय टंडन ने बताया कि बी.सी.सी.आई.के अंतर्राष्ट्रीय आयोजन आई.पी.एल. की आपार सफलता के बाद अब भारत में बी.सी.सी.आई.का डोमैस्टिक सीजन बायो बब्बल में करवाने जा रहा है। खिलाडिय़ों की सेहत और सुरक्षा के मद्देनजर यह पहल की जा रही है।

मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम भी पहुंचे
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पुनीत बाली ने बताया कि बी.सी.सी.आई. के सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल समेत अन्य पदाधिकारियों ने मुल्लांपुर स्थित क्रिकेट स्टेडियम का मंगलवार सुबह दौरा किया और नए स्टेडियम में क्रिकेट संबधी मैचों के कराए जाने की जानकारियां जुटाई। इस दौरान उन्होंने नए क्रिकेट स्टेडियम में डोमैस्टिक मैच करवाने को लेकर तैयारियों के बारे में पी.सी.ए.के अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता से जानकारी ली। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ashwani

Related News