क्रिकेट टूर्नामैंट : सेंट जोसफ स्कूल ने माऊंट कार्मल को हराया

Thursday, Oct 12, 2017 - 06:53 PM (IST)

चंडीगढ़ (लल्लन): सेंट जोसफ स्कूल-44 ने माऊंट कार्मल स्कूल-47 को 6 विकेट से मात देकर यू.टी. इंटर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामैंट के अगले दौर में जगह बनाई। सेंट जोसफ स्कूल में खेले गए मुकाबले में पराजित टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए हरमंत सिंह के 15 रन  व अक्षत के 10 रनों की बदौलत 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 76 रन ही बना सकी। सेंट जोसफ स्कूल की ओर से हिमांक चोपड़ा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर 3 विकेट व इशान व निहर ने 1-1 विकेट झटके। 

 

जवाब में विजेता टीम की ओर से इशान के नाबाद 19 रन व हिमांक चोपड़ा के नाबाद 14 रन की पारी की बदौलत 15.3 ओवर में 4 विकेट पर 77 रन बनाकर मैच जीत लिया। दूसरे मैच में भवन विद्यालय-27 ने सेंट जॉन स्कूल-26 को 7 रन से पराजित कर अगले दौर में एंट्री की। विजेता टीम पहले खेलते हुए उद्धव के 34 रन, कृष्णा के 46 रन की पारी के सहयोग से 20 ओवर में 3 विकेट पर 104 रन बनाए। जवाब में सेंट जॉन-26 की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर मात्र 97 रन ही बना सकी। इसमें कृष ने सबसे अधिक 26 रन बनाए। विजेता टीम की ओर से आर्यन बंसल व आर्यन कुमार ने 2-2 विकेट झटके। 

 

हैंडबाल प्रतियोगिता:
लड़को के अंडर-19 आयु वर्ग के हैंडबाल इंटर स्कूल प्रतियोगिता के लीग मुकाबले में एस.जी.जी.एस.एस.एस.-35 ने जी.एम.एस.एस.एस. रायपुर खुर्द को एकतरफा मैच में 16-05 से पराजित किया। लड़कियों के मैच में ए.के.एस.आई.पी.एस.-41 ने एस.पी.एस.-41 को 07-02 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। 

 

वालीबॉल प्रतियोगिता:
लड़कियों के अंडर-19 आयु वर्ग के वालीबॉल प्रतियोगिता में जी.एम.एस.एस.एस.-मनीमाजरा ने न्यू पब्लिक स्कूल-18 को 18-25, 25-11 व 25-23 से मात देकर लीग मुकाबले में जीत दर्ज की। दूसरे मैच में जी.एम.एस.एस.एस.-23 ने सेंट कबीर स्कूल-26 को 13-25,25-20 व 25-20 के अंतर से हराया। लड़कियों वर्ग के मैच में जी.एम.एस.एस.एस.-27 ने जी.एम.एस.एस.एस.-40 को 25-08, 25-18 को पराजित किया। दूसरे मैच में जी.एम.एस.एस.एस.-33 ने जी.एम.एस.एस.एस.मनीमाजरा को 25-21 व 25-18 से हराकर अगले दौर में पंहुचे। 


 

Advertising