चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन की मान्यता को लेकर तीन दशक बाद फिर गर्म हुआ माहौल

Tuesday, Mar 26, 2019 - 01:28 PM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन की मान्यता को लेकर तीन दशक बाद फिर से माहौल गर्म हो गया है क्योंकि बी.सी.सी.आई.ने सीधी मान्यता की समीक्षा के लिए भारत के दो पूर्व क्रिकेटरों सबा करीम व आंशुमन गायकवाड़ की दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है जो सोमवार को शहर में पहुंचे। 

कमेटी के सदस्यों ने शहर की यू.टी. क्रिकेट एसोसिएशन और पंजाब-हरियाण से जुड़ी एसोसिएसन के प्रतिनिधियों से बात की और एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी अपना पक्ष रखा और अपनी-अपनी मान्यता के लिए अपने खेल इंफ्रॉस्ट्रक्चर के साथ क्रिकेट से संबंधित किए गए कार्यों की भी जानकारी दी।

इन्होंने जताई दावेदारी :
बी.सी.सी.आई. से सीधे मान्यता केलिए यू.टी. क्रिकेट एसोसिएशन, चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन (हरियाणा) और चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन (पंजाब) के प्रतिनिधियों ने अपनी दावेदारी ठोकी है। यू.टी. क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन, पूर्व आई.ए.एस. ऑफिसर विवेक अत्रे, सुभाष महाजन, चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन (पी.सी.ए. से जुड़ी है) के सैक्रेटरी मोहिंद सिंह और चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन से गरीश भनोट ने अपनी दावेदारी पेश की। 

यू.टी. क्रिकेट एसोसिएशन के पास मान्यता के लिए पूरे मापदंड उपलब्ध :
राज्य व स्टेट को मान्यता देने के लिए बी.सी.सी.आई. ने जो मापदंड तय किए हैं, उस हिसाब से चंडीगढ़ को मान्यता मिलना लगभग तय माना जा रहा है। चंडीगढ़ में बी.सी.सी.आई. से मान्यता प्राप्त ऑफिशियल स्कोरर, एम्पायर, क्रिकेट क्लब, अकादमी तथा शहर के कई ऐसे क्रिकेटर भी हैं, जो देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं या फिर कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि बहुत जल्द ही एसोसिएशन को मान्यता प्राप्त होगी। 

सैक्टर-16 स्टेडियम का बढ़ेगा रुतबा :
शहर में सभी इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध हैं और तकरीबन 25 से अधिक क्रिकेट मैदान हैं। वहीं, ग्रॉस रूट पर भी शहर के युवा खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही क्रिकेट स्टेडियम-16 में कई इंटरनैशनल स्तर के मैच का आयोजन भी किया जा चुका है। ऐसे में शहरवासियों का 40 साल का इंतजार समाप्त हो सकता है।  

बी.सी.सी.आई. तय करेगी किसे देनी है मान्यता :
वहीं, शहर पहुंची बी.सी.सी. आई. की  दो सदस्यीय टीम शहर के क्रिकेट सुविधाओं का भी जायजा लेगी। इस दिशा में क्रिकेट स्टेडियम-16 का निरिक्षण किया जाएगा। इसके बाद यह दो सदस्यीय टीम अपनी रिपोर्ट बी.सी.आई.को सौंपेगी। 

इसके बाद ही बी.सी.सीआई. की ओर से तय किया जाएगा कि किस एसोसिएशन को मान्यता दी जाए।  शहर की तीनों एसोसिएशन ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। मान्यता को लेकर यू.टी. क्रिकेट एसोसिएशन सहित अन्य एसोसिएशन कई सालों से बी.सी.सी.आई. से  बातचीत करती आ रही हैं।  

Priyanka rana

Advertising