44 चार्जिंग स्टेशनों पर अगले सप्ताह से शुरु होगा काम

Thursday, May 11, 2023 - 06:28 PM (IST)

चंडीगढ़,(राजिंद्र शर्मा)।चंडीगढ़ रिन्यूएबल एनर्जी एंड साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रमोशन सोसाइटी (क्रेस्ट) ने शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए 44 और चार्जिंग स्टेशनों बनाने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। विभाग के अनुसार अगले सप्ताह से इन चार्जिंग स्टेशनों का बनाने का काम शुरु हो जाएगा। वीरवार को इस संबंध में फाइनल रुपरेखा तैयार कर ली गई। ये चार्जिंग स्टेशन सेक्टर-17 मल्टी लेवल पार्किंग, एलांते मॉल के सामने, मनीमाजरा कार बाजार की पार्किंग और सेक्टर-44डी मार्किट की पार्किंग में स्थापित किए जाएंगे।

 

 

 

इस संबंध में प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि वह 44 और चार्जिंग स्टेशनों पर अगले सप्ताह से काम शुरु करने जा रहे हैं। इन चार्जिंग स्टेशनों का काम जल्द पूरा किया जाएगा, ताकि लोगों को अपने इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करने में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके अलावा 9 लोकेशनों पर 23 चार्जिंग स्टेशनों को इसी माह शुरु करने के लिए वह पहले से ही काम कर रहे हैं।

Ajay Chandigarh

Advertising