‘कोविड के कहर के बीच अंबाला मंडल ने बनाए 30 आइसोलेशन कोच’

Sunday, Apr 25, 2021 - 01:02 AM (IST)

चंडीगढ़, (लल्लन यादव): देश व शहर में कोरोना के मरीजों की बढ़ रही संख्या को लेकर रेलवे बोर्ड ने भी कमर कस ली है, जिसके तहत राज्य सरकारें तथा यू.टी. की स्पोट्र्स करने के लिए अंबाला मंडल की तरफ से भी 30 कोचों को आईसोलेशन वार्ड में तैयार कर लिया। इस संबंध में अधिकारियों ने कहा कि यह सुविधा जब राज्य सरकार व यू.टी. की तरफ से मांगी जाएगी, तो उन्हें दी जाएगी। 

 


अंबाला मंडल की तरफ से अलग-अलग रेलवे स्टेशनों के यार्ड में यह कोच तैयार करवाए गए, जब बोर्ड के आदेश आएंगे कि इन्हें कहां पहुंचाना है तो वहां पर पहुंचा दिया जाएगा। 30 कोचों में तकरीबन 500 के करीब बेड्स तैयार किए गए, जिसमें मैडीकल की सभी सुविधाए उपलब्ध होंगी। 


अंबाला मंडल की तरफ से अलग-अलग स्टेशनों पर आईसोलेशन वार्ड कोचों को तैयार किया गया, जिसके तहत चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी पिछले साल 6 कोचों को आईसोलेशन वार्ड तैयार किए गए थे, जिसके बाद इन कोचों को अंबाला मंडल ने अपने पास रख लिए थे। ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि कुछ आइसोलेशन वार्ड कोच सहारनपुर, जगाधरी तथा अंबाला में तैयार रखे हैं। जैसे ही बोर्ड के आदेश आएंगे इन्हें आगे भेज दिया जाएगा। 

AJIT DHANKHAR

Advertising