ट्रायल बेस पर खुले दरबार, 550 श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 09, 2020 - 01:03 PM (IST)

चंडीगढ़  (मीनाक्षी): सोमवार दोपहर 2 से रात 8 बजे तक ट्रायल के तौर पर माता मनसा देवी मंदिर शक्तिपीठ काली माता मंदिर, चंडीमंदिर खोल दिए गए। श्री शिवमंदिर महादेवपुर सकेतड़ी के दरबार श्रद्धालुओं के लिए खुल गए। मां मनसा देवी मंदिर में ट्रायल के दौरान 400 श्रद्धालुओं ने मनसा देवी मंदिर और काली मां मंदिर में 50 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया, जबकि मंगलवार को 1350 और काली मां मंदिर के लिए 700 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। आज दोपहर दो बजे मंत्रोच्चारण के साथ श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सचिव पृथ्वीराज मित्तल ने नारियल फोड़कर शुरूआत करवाई।

 

मंदिरों के मेन गेट पर सबसे पहले भक्तों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। सैनीटाइजर से हाथ साफ करवाए गए। जिसने रजिस्ट्रेशन करवाया था, उन्हें एक-एक कर स्क्रीनिंग कर व सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखते मंदिर में माता के दर्शन करवाए गए। वहीं टोकन नंबर जांचने वाले स्टाफ के सदस्यों सहित मंदिर में तैनात पुजारी ने फेस शील्ड लगाई हुई थी। श्रद्धालुओं ने सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह बहुत खुश हैं कि लंबे अंतराल के बाद मंदिर खुलने पर तक दर्शन करने का सौभाग्य मिला।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News