सात साल से फरार चल रहा भगौड़ा समाना से गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Sep 25, 2022 - 07:07 PM (IST)

चंडीगढ़,(सुशील राज): इनोवा गाड़ी बेचकर सात लाख रुपए की ठगी कर सात साल से फरार चल रहे भगौड़े को पीओ एंड सम्मन सैल की टीम ने पंजाब के समाना से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान फतेहगढ़ साहिब निवासी हरप्रीत सिंह के रूप में हुई। पीओ सैल ने पकड़े गए आरोपी को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। हरप्रीत सिंह को अदालत ने दस दिसंबर 2015 को भगौड़ा घोषित किया था। पीओ सेल ने आरोपी हरप्रीत सिंह को सैक्टर-39 पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया।

 

 

इस मामले में हुआ था भगौड़ा घोषित
सैक्टर-25 निवासी सुरेंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह टैक्सी ड्राइवर है। उसने गाड़ी खरीदी थी। सैक्टर 38 वेस्ट मोटर मार्कीट के एक डैंटर विजय ने मुलाकात हरप्रीत सिंह से करवाई थी। हरप्रीत सिंह ने उसे बताया कि वह अपनी 2012 इनोवा गाड़ी बेचना चाहता है। गाड़ी का सौदा सात लाख रुपए में हुआ। उसने डड्डूमाजरा की मार्कीट के हरप्रीत सिंह को सात लाख रुपए दे दिए और गाड़ी खरीदने का एफीडैविट ले लिया था। अगले दिन हरप्रीत गाड़ी ठीक करवाने के बहाने से इनोवा गाड़ी ले गया और गाड़ी वापस नहीं की। उसने रुपए मांग तो रुपए नहीं दिए। पांच जुलाई 2014 को उसने 39 हजार रुपए का चैक किया तो बाऊंस हो गया। उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर-39 थाना पुलिस ने मामले की जांच हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया था। बाद में जमानत मिलने के बाद आरोपी फरार हो गया और वह अदालत में पेश नहीं हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Recommended News

Related News