जवाब से काटी कन्नी, अधिकतर उपलब्धियां ही गिनाईं

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 11:54 AM (IST)

चंडीगढ़ (राय): नगर सांसद किरण खेर ने सोमवार को पहली बार अपनी उपलब्धियां गिनाने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग किया। सांसद खेर से जब लोगों ने सवाल किए तो उनमें अधिकतर उनके आश्वासन और उपलब्धियां गिनाईं, अहम मसलों पर पूछ गए सवालों पर सांसद ने कन्नी काट ली। 

 

खेर से डडड़ूमाजरा माजरा के डंपिंग ग्राऊंड, ठेकेदारों का धरना, निगम की वित्तीय हालत, शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर और मनीमाजरा में स्पोर्ट्स  कॉम्पलैक्स के उद्धघाटन में जल्दबाजी, वहां रोड की मुरम्मत नहीं करने और कॉम्पलैक्स के उद््घाटन पर पानी की बर्बादी जैसे सवाल किए तो उनका जवाब ही नहीं मिल पाया। 

 

अपने जवाबों में किरण खेर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी और पूर्व सांसद पवन बंसल की आलोचना करती रहीं, जिसे पब्लिक ने फिक्स सवाल-जवाब तक करार दिया है।


लाइव होते ही सवालों की बौछार 
सांसद खेर जैसे ही फेसबुक पर लाइव हुईं तो शहरवासियों के साथ-साथ देश भर के लोगों के सवालों की बौछार सी आ गई। करीब एक घंटे के अपने इंटरव्यू में खेर ने कहा कि पानी की समस्या का हल उन्होंने खोजा है और जल्द इससे लोगों को निजात मिल जाएगी। 

 

इम्प्लाइज हाऊसिंग स्कीम के बारे में उन्होंने कहा कि वह पूरा प्रयास कर रही हैं, और इस मुद्दे पर कई बैठकें भी हो चुकी हैं। उम्मीद है कि जल्द हल निकलेगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रयास कर गवर्नमैंट मैडीकल कालेज में एम.बी.बी.एस. की सीटें 50 से 100 करवाईं। चंडीगढ़ में 10 नए ई-संपर्क सैंटर बनाए। 

 

अनुपम खेर ने भी किया एक प्रश्न
इससे पूर्व दोपहर साढ़े तीन बजे जब किरण खेर फेसबुक पर अपनी उपलब्धियां गिनाने में जुटी थीं और शहरवासियों से रू-ब-रू हो रही थीं तो अचानक उनके पति अनुपम खेर ने भी उनसे एक सवाल किया। खेर को उम्मीद नहीं थी कि अनुपम खेर भी उन्हें लाइव देख रहे होंगे। संयोग से जब अनुपम खेर ने सवाल पूछा तब वह उसी के बारे में बोल रही थीं। 

 

अनुपम खेर का सवाल था कि वह आलोचना को कैसे लेती हैं? इस पर खेर ने कहा कि आलोचना काफी अच्छी चीज है। अगर लोग आलोचना नहीं करते तो शायद वह इतना काम नहीं कर पातीं। क्योंकि अगर कोई बार-बार तंग करेगा तो आप भी अपना बैस्ट देंगे। उन्होंने कहा कि कई बार आलोचना होने पर उनका दिल दुखता है। 

 

खासकर जब लोग पर्सनल हो जाते हैं। आलोचना दिल पर ले लो तो आपके लिए समस्या खड़ी हो सकती है। लेकिन वह तो यही मानती हैं कि कभी किसी का नुक्सान नहीं करना चाहिए। न किसी का नुक्सान करने की कोशिश करनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News