PU B.COM की काऊंसलिंग होगी शुरू इस दिन
punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2017 - 09:16 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : पंजाब युनिवर्सिटी ने मंगलवार को बी.कॅाम. काऊंसलिंग का शैड्यूल जारी कर दिया। काऊंसलिंग 30 जून से पी.यू. के लॉ डिर्पाटमैंट में शुरू होगी। 30 जून को यू.टी. अॅाऊटसाईडर 15 फीसदी, 1 जुलाई को यू.टी. पूल 85 फीसदी कैटेगिरी के लिए काऊंसलिंग होगी। इसके अलावा 2 व 3 जुलाई को जनरल व रिजर्व सभी कैटागरी के छात्रों के लिए काऊंसलिंग होगी।
कुल 2450 सीटें :
पंजाब यूनिवर्सिटी के ईवनिंग विभाग व इससे संबंधित कालेजों में में बी.कॉम. में दाखिले के लिए इस बार 8697 स्टूडैंट ने आवेदन किया है। शहर के 11 कालेज सहित ईवनिंग विभाग में कुल 2450 सीटें बी.कॉम के लिए हैं।
स्पोटर्स कैटागरी में दाखिला :
जो स्टूडैंट ईवनिंग विभाग में स्पोर्ट्स कैटेगरी में दाखिला लेना चाहते हैं वे लिखित में बी.कॉम. को-आर्डीनेशन को लिखकर दे सकते है। स्पोर्ट्स विभाग के साथ टायअप कर ग्रेडिंग सर्टीफिकेट वाले स्टूैंडट को दाखिला दिया जाएगा। इन्हें दूसरी काऊंसलिंग में दाखिला दिया जाएगा, जिसका शैड्यूल अलग से पी.यू. की वैबसाईट पर डाला जाएगा।
30 जून को यू.टी. आऊटसाइडर ( 15 फीसदी) पूल से जॅनरल कैटागरी के लिए काऊंसलिंग शैड्यूल
रिपोर्टिंग टाईम रैंकिंग
सुबह नौ बजे 1-250
साढ़े दस बजे 251-550
12 बजे 551-800
2 बजे 801 से1100
3 बजे एस.सी./एस.टी. रिजर्व कैटागरी
1 जुलाई को यू.टी. (85 फीसदी) पूल से जनरल कैटेगरी के लिए काऊंसलिंग शैड्यूल
रिपोर्टिंग टाईम रैंकिग
सुबह नौ बजे 1-200
साढ़े दस बजे 201-500
12 बजे 501-750
2 बजे 751 से1000
3 बजे 1001-1250
4 बजे 1251-1500
2 जुलाई को यूटी आऊटसाइडर व यू.टी. पूल से विभिन्न कैटागरी के लिए काऊंसलिंग शैड्यूल
रिपोर्टिंग टाईम कैटेगरी रैंकिग
9 बजे जनरल, यू.टी. (85 फीसदी पूल) 1501-1750
10 बजे जॅनरल,यू.टी. (85 फीसदी पूल) 1751-2200
12 बजे एस.सी., यू.टी. (85फीसदी पूल) सभी के लिए
2 बजे अन्य रिजर्व, यू.टी.(85फीसदी पूल) सभी के लिए
4 बजे अन्य रिजर्व, यू.टी. (15 फीसदी पूल) सभी के लिए
3 जुलाई को यू.टी. आऊटसाईडर व यू.टी. पूल से विभिन्न कैटागरी के लिए काऊंसलिंग शैड्यूल
रिपोर्टिंग टाईम कैटेगरी रैंकिग
9 बजे डिफेंस सभी के लिए
11.30 स्पोर्ट्स सभी के लिए
2 बजे गर्ल चाईल्ड, कश्मीरी सभी के लिए
पी.यू. के ईवनिंग डिर्पाटमैंट में मैरिट के आधा पर दाखिला दिया जाता है। इसमें यू.टी. पूल या यू.टी. आऊटसाईडर कोई कैटागिरी नहीं है।
रिपोर्टिंग टाईम कैटेगरी रैंकिग
तीन से चार बजे जनरल 1-600
पांच बजे से रिजर्व सभी के लिए